तेज गति से आ रही बस ने ट्रक्टर को मारी टक्कर तीन गंभीर रूप से घायल


इसरार अहमद / महबूब आलम बभनी बाजार


बभनी स्थित एक विद्द्यालय की बस प्रतिदिन की तरह बच्चों को स्कूल लेकर आ रही थी कि अचानक ही पकड़ी लालपुर चौराहे पर एक ट्रेक्टर मय थ्रेसर रोड़ पर डीजल खतम होने के कारण खड़ी थी कि पकड़ी की तरफ से आ रही स्कूल बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना हो गई।


बस और ट्रेक्टर के लड़ने से विद्यालय के कुछ बच्चों को चोटें भी आई हैं तो वही दूसरी ओर ट्रेक्टर चालक और उसके सहयोगी घायल हो गए।
घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही अभिभावक स्कूल पर पहुँच जानकारी लेने में जुट गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट बहुत ही भीषण था टक्कर में ट्रेक्टर दो टुकड़े हो गया। लोगों ने यह भी बताया कि उक्त बस चालक अक्सर ही तेज गति से गाड़ी चलाता है जिसकी बहुत शिकायत हैघटना के बाद से ड्राइवर फरार है वही ट्रेक्टर चालक राम किशुन पुत्र गजराज निवासी बहराजवा की हालत गंभीर है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post