तहसील क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं फर्जी अस्पताल प्रशासन सख्त जॉइंट टीम ने की छ्पेमारी

लोगों की जानों से खेलने नहीं दिया जायेगा होगी सख्त कार्यवाही – सन्त कुमार एस डी एम शोहरतगढ़

अस्पताल वही चलेंगे जिनका रजिस्टरेसन है सीख कर अस्पताल चलाने वालों के लिए कोई जगह नहीं – डॉ पी के वर्मा एम ओ आई सी शोहरतगढ़

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थ नगर  जनपद शोहरतगढ़ तहसील में मानकों को ठेंगा दिखाकर या फिर बगैर लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों पर जिला प्रशासन का डंडा उठ चूका है डीएम के निर्देश पर पूरे तहसील में चल रहे लगभग एक दर्जन से अधिक अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमे और तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के दो प्रतिष्ठित अस्पताल पर छापेमारी की है इन अस्पतालों को मानक के अनुरूप पाया गया है इसके साथ ही कुछ दिसा निर्देश भी दिए गए हैं इस दौरान दर्जन भर से अधिक अस्पतालों में अफरा तफरी का आलम है | उन पर कभी भी प्रशासन का जादू चल सकता है |

पैसा और जिंदगी दोनों से खेलते हैं सीखकर बिना डिग्री व बिना रजिस्टरेसन के चलाने वाले अस्पताल

बता दें कि, तहसील  भर में ऐसे अस्पतालों का जाल फैला हुआ है जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं | किसी ने हड्डी वाले डॉक्टर के यहाँ तीन साल सीख लिया तो हड्डी का डॉक्टर बन इलाज करने लगा तो कोई कहीं से सीख कर डायरिया , दमा , बुखार का डॉक्टर हो चला | ऐसे नमूनों की कमी नहीं है तहसील क्षेत्र में किसी अस्पताल के पास डॉक्टर नहीं है तो किसी के पास लाइसेंस तक नहीं कुछ अस्पताल तो अपने आपको सुपर स्पेशलिटी वाला अस्पताल बनकर गंभीर पेशेंट का इलाज करने का दावा कर रहे हैं और गाँव गाँव फैले अपने एजेंटों के थ्रो मरीजों का वाट लगाते हैं लेकिन सही मायने में उनके पास डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तक नहीं है ऐसे तथाकथित अस्पताल और बहन जी टाइप सेंटर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उनसे मार्केट रेट से अधिक धनराशि भी ऐंठते हैं |

डीएम के निर्देश पर अस्पतालों पर छापेमारी

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद तहसील शोहरतगढ़ कसबे  के डॉ अशरफ मेमोरियल और डॉ अंसारी हॉस्पिटल पर टीम ने अस्पताल की व्यवस्था साफ़ सफाई , अल्ट्रा साउंड , गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी से सम्बंधित व्यवस्था देखी सब सामान्य रहा बच्चे जानने वाली मरीजों को पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया | शोहरतगढ़ सी एच सी अधीक्षक ने कुल 2  अस्पतालों में छापेमारी की गई जो सही पाये गए हैं |टीम की कार्यवाही से मानकों के विपरीत चलने वालों अस्पतालों को आने वाले दिनों में बोरिया बिस्तर बांधना पड़ सकता है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post