ओमिक्रोन वायरस है बड़ा खतरा पहली और दूसरी लहर की तबाही के बाद तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
हाईकोर्ट ने ओमीक्रोन की दहशत को देखते हुए UP में चुनावी रैलियां-जनसभा पर रोक लगाने को कहा
एक्सपर्ट के मुताबिक नए साल में तीसरी लहर का हो सकता है खतरा
संजय पाण्डेय
कोरोना के ओमिक्रान वैरिएंट के संबंध में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। जिले में नये वैरिएंट की दस्तक हो इसके पहले विभाग कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने में जुटा है। अब तक हुए टीकाकरण में करीब 23.73 लाख लोगों ने पहली व दूसरी खुराक ली है। वैरिएंट के ट्रीटमेंट के लिए पांच अस्पतालों को तैयार कर 400 बेड के बंदोबस्त किए गए हैं। विदेश से लौटे 408 लोग निगरानी में चल रहे हैं। अब तक हुए जांच में कोई भी कोविड पॉजिटिव नहीं मिला है।
स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रान वैरिएंट के संबंध में राज्य स्तर से मिले दिशा-निर्देश के बाद पूरी तरह से लड़ने को तैयार है। जिले में वैरिएंट की दस्तक हो इसके पहले विभाग 18 वर्ष से ऊपर 18.93 लाख लोगों के कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने में जुटा है। जिसमें अब तक 14.89 लाख लोगों को पहली व 8.84 लाख लोगों को दूसरी डोज लगी है। विभाग टीके के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिदिन 280 से 300 के बीच सत्र लगा रहा है। इंकार परिवार को स्वास्थ्य विभाग यूनीसेफ के डीएमसी अमित शर्मा व डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. अनार सिंह धाकड़ के सहयोग से लगातार मोबलाइजेशन करते हुए टीकाकरण कराया जा रहा है।
देश के अन्य हिस्सों में ओमिक्रान की दस्तक के बाद जिले में पांच अस्पताल पूरी तरह अलर्ट हैं। विभाग ने जिला अस्पताल व एमसीएच विंग में 200 बेड लगाए हैं। बर्डपुर, मिठवल, बेंवा (डुमरियागंज) व इटवा स्वास्थ्य केंद्र पर 50-50 बेड लगाते हुए उपकरण, मेडिसिन, नेबालुइजर और आक्सीजन के पूरे बंदोबस्त किए हैं। इन अस्पतालों की मॉकड्रिल भी हो चुकी है। मॉकड्रिल में मेडिसिन की मिली कमी को भी पूरा कर लिया गया है। पीड्रियाटिक चिकित्सकों के साथ- फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग भी दे दी गई है। महामारी रोग विशेषज्ञ समीर सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से ओमिक्रान के संबंध में मिले दिशा-निर्देश के मुताबिक तैयारी पूरी कर ली गई है। यूनीसेफ के डीएमसी अमित शर्मा ने बताया कि वैरिएंट के संबंध में मॉकड्रिल पूरी हो चुकी है, लेकिन कोविड टीकाकरण पर विशेष फोकस है।