क्रांतिकारियों की भूमिका विषयक निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा सिद्धार्थनगर द्वारा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां तथा रोशन सिंह के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु रविवार को स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों की भूमिका विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता कक्षा 9 से 10 तक के छात्र छात्राओं के मध्य आयोजित कराई गई प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल अलीगढ़वा सिद्धार्थनगर एवं गौतम बुद्ध बाल विद्या मंदिर अलीगढ़वा सिद्धार्थनगर आदि विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागता किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण रुचि एवं मनोयोग से स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों की भूमिका विषयक पर निबंध लिखें। प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा रचित निबंध में से निर्णायक मंडल द्वारा 4 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें शादाब आलम प्रथम, निर्मला गौतम द्वितीय, विश्वनाथ पाठक तृतीय एवं रचना पाठक को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बुद्ध विद्या पीठ इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रकाश चंद पटेल ने चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप दीवाल घड़ी एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि निबंध जैसी प्रतिभागियों से लेखन शैली एवं भाषा का विकास होता है। इसके साथ ही उनकी मौलिक सोच का भी विकास होता है मौलिक लेखन की निबंध की विशेषता होती है। कार्यक्रम का संचालन रामानंद प्रजापति वीथिका सहायक ने किया। आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले सपूतों के शहीद दिवस पर स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारियों की भूमिका के प्रति छात्र-छात्राओं में अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए संग्रहालय द्वारा इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में अजय कुमार जायसवाल, दिलीप पांडेय, शिव कुमार, श्री कृष्ण, अनिल कुमार पाण्डेय, सुनील चौधरी, प्रमोद चौधरी, कैलाश, विनय सैनी, धीरेंद्र चौधरी, कमलेश आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।