प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा दो दुकानदारों पर जुर्माना
अभिषेक शुक्ल
बांसी। नगर के दो किराना की दुकानों में शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार, खाद्य सुरक्षा इंस्पेक्टर व नगर पंचायत ईओ विंध्याचल की टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक्सपायर सामान को नष्ट कराया। पॉलिथीन पाए जाने पर सात हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया। टीम ने राम मिलन किराना स्टोर व प्रमोद किराना स्टोर का एक्सपायरी सामान नष्ट किया और खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की। पॉलिथीन मिलने पर प्रमोद किराना स्टोर पर पांच हजार व राम मिलन स्टोर पर दो हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूल किया।