स्वामित्व योजना के अंतर्गत हुवा 5 गांव का ड्रोन सर्वे
इन्द्रेश तिवारी
तहसील प्रशासन स्वामित्व योजना के तहत राजस्व विभाग गांवों का अभिलेख तैयार करा रहा है। शनिवार को अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रोन कैमरे से गांवों का भू-सर्वेक्षण कराया गया। अधिकारियों का कहना है कि तैयार अभिलेखों से लोगों को मालिकाना हक मिलेगा। साथ ही भूमि विवाद में कमी आएगी।
मुख्य राजस्व अधिकारी और लेखपाल सदर अनिरुद्ध चौधरी नेतृत्व में भदाँव ,बभनी मदरहना आदि सहित 5 गांवों का ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण किया गया।
सुबह करीब साढ़े दस बजे से ड्रोन सर्वेक्षण टीम ने गांवों के आबादी वाले हिस्से और खाली जमीनों की पड़ताल की। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि स्वामित्व योजनांतर्गत ड्रोन सर्वे कराकर नक्शा तैयार किया जाएगा। जो भू-स्वामियों को दिया जाएग। इससे उन्हें मालिकाना हक प्राप्त हो सकेगा। ड्रोन कैमरे और अधिकारियों को देख गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सदर लेखपाल अनिरुद्ध ने बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान के तहत स्वामित्व योजनांतर्गत भू-सर्वेक्षण कराया गया है। मौके पर कानूनगो शारदा मिश्र,ग्राम प्रधान जगजीवन , बबिता सिंह आदि मौजूद रहे।