सांसद ने लाभार्थी को प्रधान मंत्री आवास में कराया गृह प्रवेश

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी पार्वती देवी के घर पहुच कर सांसद जगदंबिका पाल ने ग्रह प्रवेश करवाकर सम्मानित किया। मंगलवार को सदर विकास क्षेत्र के कपिया बुकनिहा ग्रांट निवासी पार्वती का गृह प्रवेश होते ही स्वजन के चेहरे खुशी से चमक उठे।


सांसद ने लाभार्थी सहित ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। पार्वती ने सांसद से कहा पूस के मकान में रहती थी अब छत मिल गया हैं। जिसमे पशुपालन करके आय की व्यवस्था भी कर रखे हैं। सांसद ने कहा कि पहले गरीब आदमी का पूरा जीवन बीत जाता था लेकिन मकान बनाने का सपना पूरा नहीं होता था। पहले भी सरकार रही, लेकिन किसी ने भी गरीबो के आशियाने के बारे में नही सोचा।

इस दौरान परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवासों के नाम पर यदि कोई धन उगाही कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दें। आवास योजना से गरीबों को रहने के लिए छत मिल गई है।

मकान बनवाना लोगों के लिए एक स्वप्न था, वह प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है। बीडीओ अरुण श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी, सचिव अभिनव ओझा, प्रधान रामनरेश यादव, बालमुकुंद चौहान, राकेश कुमार, ध्रुव कुमार, अनिल आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post