लखनऊ से चोरी मोटरसाइकिलें शोहरतगढ पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर से किया बरामद चोर गिरफ्तार

डा0 शाह आलम


राजधानी लखनऊ से चोरी हुई मोटरसाइकिलों को थाना क्षेत्र शोहरतगढ के इंडो नेपाल बार्डर पर भारतीय क्षेत्र से बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर ने पुलिस टीम की सराहना की है।


जानकारी के मुताबिक 06 नवम्बर को सिद्धार्थनगर पुलिस के ट्विटर हैण्डल पर एक ट्विट प्राप्त हुआ कि बुलेट मो0 साइकिल UP32LQ7440 जो 03-10-2021 की रात्रि में लखनऊ से चोरी हो गयी थी ,जिसके सम्बन्ध में थाना अमीनाबाद लखनऊ में मु0अ0सं0 117/2021 धारा 379 भादवि0 पंजीकत है, जिसका चालान जनपद सिद्धार्थनगर के थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र के मोहनकोला में हुआ है और चालान में अपलोड की गयी फोटो में वाहन चालक स्पष्ट दिखाई दे रहा है । जिसके सम्बन्ध में अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त वाहन की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान ग्राम बसन्तपुर नोमैन्स लैण्ड के पास से समय सुबह 04:25 बजे दो मोटर साइकिल पर सवार चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उक्त चोरी की बुलेट मोटर साइकिल के साथ एक अदद मुंबई से चोरी की गयी केटीएम बाइक, एक अदद देशी तमन्चा बरामद किया गया है।


गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 401/22 धारा 411/413/419/420/467/468/471 भादवि बनाम हासिम, इबरार खान, अब्दुल कादिर उर्फ गुड्डू व तबारक मु0अ0सं0 402/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम इबरार खान व मु.अ.सं. 403/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अब्दुल कादिर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय/जेल भेजा गया है।
अभियुक्त गण भारतीय सीमा क्षेत्र व नेपाली सीमा क्षेत्र के गाँव के निवासी हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रमाकान्त सरोज, चौकी प्रभारी कोटिया, उ0नि0 रामा प्रसाद यादव, हेका0 सतेन्द्र यादव, का0 मनोज यादव, का0 बृजेश यादव,
का0 सन्तोष यादव,
का0 प्रेमचन्द, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post