लकड़ी लदी ट्राली का वीडियो वायरल
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जनपद के नौगढ़ रेंज क्षेत्र के सिकरी-लोटन मार्ग पर अंधेरी रात में हरे पेड़ो की कटान की कटी लकड़ियों को दो ट्राली पर लादकर ले जाते हुए का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है।
क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि नौगढ़ रेंज में हरे पेड़ो का कटान रुकने का नाम नही ले रहा है। वन विभाग वन माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम होता दिख रहा है। ठंड शुरू होते ही वन माफिया सक्रिय हो जाते हैं । और लकड़ी कटान तेज कर देते हैं। सूत्रों की माने तो अब इस मौसम में आयेदिन वन माफिया लकड़ियों को काटने का काम मे तेजी करेंगे।