मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सांसद ने सौंपा स्वीकृति पत्र

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री आवास योजना के दो लाभार्थियों को डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी अरुण श्रीवास्तव व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा ने आवास की स्वीकृति पत्र सौंपा। इसके अलावा 5 लाभर्थियों को प्रधानमंत्री आवास एवं 1 लाभर्थी को मुख्यमंत्री आवास की चाभी सौपी।
कार्यक्रम सदर विकास खंड सभागार में मंगलवार को आयोजित किया गया।

सांसद ने कहा आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास का सपना साकार हुआ है। भाजपा की सरकार बिना भेदभाव के लोगो को आवास के लिए चयन किया गया हैं।

error: Content is protected !!