एक ने गायकी में तो एक ने मॉडलिंग में किया जिले का नाम रोशन बने मिस्टर बैतालपुर
संवाददाता तौहिद खान
सिद्धार्थनगर जिले के दो युवाओं ने जनपद का नाम रोशन किया जब उन्हें मॉडलिंग में प्रथम पुरस्कार पुरस्कार और गायिका में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ जिले के चिल्हिया थाना क्षेत्र के निवासी लक्ष्मीनगर एन के खान ने अपने क्षेत्र और गांव सहित जनपद का किया नाम रोशन उमंग सिंगिंग मॉडलिंग डांस चैंपियनशिप कार्यक्रम में मॉडलिंग में प्रथम स्थान पुरस्कार पाकर जिले का नाम रोशन किया वहीं दूसरी तरफ तेतरी बाजार के निवासी सोनू के के आर ने गायिका की दुनिया में सिंगिंग चैंपियनशिप मे दूसरा स्थान पाकर परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया इस दौरान उमंग सिंगिंग डांस मॉडलिंग चैंपियनशिप बैतालपुर में जब जज ने एन के खान को मॉडलिंग करते हुए देखा दर्शकों ने जमकर ताली बजाई जहां उन्हें मिस्टर बैतालपुर नाम से सम्मानित किया गया वही सोनू के के आर ने जब गाना गाया तो मानो इनकी आवाज को लोगों ने बहुत प्यार दिया ऐसे में उन्हें द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया वही आपको बता दें दोनों ही लोगों ने अपने परिवार और गुरुओं को जनपद सिद्धार्थनगर के लोगों सहित दर्शकों को पुरुस्कार समर्पित किया।