मानव तस्करी की रोकथाम हेतु निकाली गई जन जागरूकता रैली
वीएलसीपीसी एवं बाल पंचायत क्षमता वृद्धि, एसएमसी एवं पंचायत क्षमता वृद्धि तथा एसएमसी प्रशिक्षण के तहत किया गया कार्यशाला
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ गोरखपुर के निदेशक राजेश मणि के निर्देशन में शाखा ककरहवा द्वारा भारत-नेपाल सीमा के दूल्हा शुमाली ग्राम पंचायत के ककरहवा, फसादीपुर एवं झंगटी ग्राम पंचायत में बुद्धवार को बाल अधिकारों हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली निकालने से पूर्व दूल्हा शुमाली के फसादीपुर, ककरहवा एव झंगटी गांव में वीएलसीपीसी एवं बाल पंचायत क्षमता वृद्धि, एसएमसी एवं पंचायत क्षमता वृद्धि तथा एसएमसी प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला किया गया। दूल्हा शुमाली के फसादी पुर एवं ककरहवा में बैठकों एव रेली की अध्यक्षता करते हए ग्राम प्रधान नीतू पाण्डेय ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा एव उनके अधिकारों को दिलाना हम सभी प्रत्येक ग्राम वासी की जिम्मेदारी है। वहीं झंगटी की बैठक एवं रैली की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान अरविंद तिवारी ने कहा कि हम सब ग्राम स्तर के जितने भी जिम्मेदार व्यक्ति है सबकी यह दायित्व है कि हमारे गांव के बच्चे किसी गलत संगत में न पड़ें। कोई बाहर का व्यक्ति हमारे बच्चों को बहला फुसला कर न ले जाने पाए। इसके लिए हम सब को जागरूक रहना पड़ेगा। बैठकों एव रैली में आये हुए सभी आगन्तुको एव बच्चों का मानव सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक एवं रैली के दौरान शिक्षक कृष्णानन्द, शिक्षक राम सेवक, शिक्षक विभा यादव, शिवानंद, बीरेंद्र पाण्डेय, बृजलाल यादव, बीपी गुप्ता, ज्योति वर्मा, विष्णु कुमार, सन्नू कुमार, मीरा देवी, उमेश जायसवाल, शकुंतला देवी, ललिता, महेश, संध्या, मंदीप, राम करन, संगीता पाल, दुर्गावती, शिवकुमार, काजल, पवन, कृष्णा, रोशनी, सरस्वती, कुसुम, शिवानी, उजाला, विध्यवासिनी, खुशी, सहित वीएलसीपीसी, बाल पंचायत, पंचायत एव एसएमसी के सदस्य एव पदाधिकारी एव बच्चे उपस्थित रहे।