पूरी तरह तरह से फेल है डबल इंजन की सरकार – जमील सिद्दीकी

निज़ाम अंसारी

सिद्धार्थ नगर देश के पूर्व प्रधानमंत्री,किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर विधानसभा शोहरतगढ़ तुलसियापुर चौराहे पर किसान सम्मान समारोह में जिले भर के समाजवादी पार्टी के नेता चिंतक विचारक एवम किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानों के लिये गए कामों की सराहना कर उन्हें याद किया गया । समाजवादी / संयुक्त मंच से उनके द्वारा खुशहाल किसान के  सपने को पूरा करने का प्रण किया गया। किसान सम्मान समारोह में राज्य सभा सांसद आलोक तिवारी ,  वरिष्ठ नेता बदरे आलम  आदि ने लोगों को संबोधित किया । नगर पालिका नौगढ़ के पूर्व चेयरमैन जमील सिद्दीकी ने चौधरी चरण सिंह के जीवन के संघर्षों पर विस्तार देते हुवे किसानों की बात रखी इस दौरान पूर्व चेयरमैन ने भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ विश्वासघात किया 2 रुपये , 5 रुपये , 10 रुपये 85 रुपये किसानों का कर्ज माफ किया जिसे किसान भाइयों ने नकार दिया ऐसी कर्ज माफी को सिरे से खारिज कर दिया। गौ सेवा पर भी सवाल उठाए कहा गौ सेवक और गौशाला होने के बाद भी गायें सड़कों पर लोगों की जिंदगियों से खेल रही हैं आये दिन गाय भूख और बीमारी से मर रही है अधिकारियों पर कड़ाई की गई । लेकिन सरकार की यह योजना भी मुंह के बल गिर पड़ी । पूरे प्रदेश में किसान आवारा गायों से अपनी फसलों की रक्षा के लिए दिन हो या रात संघर्ष करते दिख रहे हैं।

बिजली का हाल यह है कि सरकार कहती है 24 घंटे बिजली मिल रही है लेकिन हकीकत में दस घण्टे भी ठीक से नहीं मिल पा रही है। याद कीजिये समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो लोग बिजली आने पर समय जान जाते थे और बिजली जाने पर भी घड़ी की सुई के हिसाब से बिजली देने का काम किया है साथियों

आज वर्तमान सरकार के 5 साल पूरे होने वाले हैं कहाँ है गड्ढा मुक्त सड़क आज जनपद में ऐसी कोई सड़क दिखाई ही नहीं देती जिसमें गड्ढे न हों आज जनता सोचने पर मजबूर है कि वह सड़क पर चल रहा है या गड्ढे में।

आज प्राइमरी के स्कूलों में बच्चों को जूता मोजा स्वेटर पर बखान करती है सरकार पता चला किताब उपलब्ध ही  नहीं । समाजवादी पार्टी की सरकार में दोस्तों किताब , बस्ता , ड्रेस के साथ वजीफा भी मिलता था। बी जे पी के लोग हमारी सरकार पर सवाल खड़ा करते थे आज 5 साल बीत चुके हैं अगले महीने चुनाव होने की घोषणा होने वाली है हत्या , लूट , बलात्कार और बलात्कार के बाद जलाकर मारने जैसी भयावह घटनाएं लगातार बढ़ी है इनके सबके बावजूद सरकार के मंत्री संतरी यही कहते फिर रहे हैं कि हमारे शासन में अपराधी जेल के अंदर है या यू पी छोड़कर जा चुके हैं तब अपराध क्यों बढ़ रहे हैं।

एन्टी रोमियो के नाम पर आतंक फैलाया गया कि कोई लड़का लड़की कहीं दिखे उन्हें परेशान किया गया लोग अपने साथ जवान बहन बेटियों को भी ले जाने से डरने लगे । जनता के दिमाग में हर चीज फीड है प्रदेश की जनता ने जो कष्ट सहे हैं उनका हिसाब  जनता जरूर लेगी और इस घमंडी सरकार को बदल कर रख देगी । किसान सम्मान दिवस के दौरान आलोक तिवारी , बदरे आलम खान , अकील उर्फ़ मुन्नू भैय्या , अलाउद्दीन उर्फ़ अन्नू खल्कुल्लाह खान , सईद भाई , दिलशाद खान – दुर्गेश यादव सहित सैकड़ों किसान नौजवान मौजूद रहे | बताते चलें कि ज़मील सिद्दीकी समाजवादी पार्टी जिला सिद्धार्थ नगर के प्रमुख अल्पसंख्यक चेहरे हैं जिन्होंने अपने विधानसभा शोहरतगढ़ के साथ साथ पूरे जिले में काफी जाने जाते हैं |उन्होंने समाजवाद की अलख हर घर पहूँचाने का काम कर रहे हैं |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post