ढेबरुआ थाना पर बनाया गया बालमित्र थाना

सद्दाम खान

तुलसियापुर।जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर थाना ढेबरूआ पर बालमित्र थाना बनाया गया है। इसके लिए थाने पर एक विशेष कक्ष बनाया गया है जिसमें बच्चों से संबंधित पिक्टोरियल चार्ट वह फ्लेक्स लगाए गए हैं l बच्चों से संबंधित कार्टून इत्यादि की पुस्तके रखी गई है l कोई बच्चा लावारिस पाया जाता है या किसी घटना में किसी कारण से पीड़ित होता है तो वह बच्चा थाने के इसी कक्षा में कुछ समय के लिए बैठ सकता है जहां पर फर्स्ट एड इत्यादि की भी व्यवस्था है l ढेबरूआ थाना अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर होने के कारण मानव तस्करी रोकने के दृष्टिगत बालमित्र कच्छ वह तैयार किया गया है l अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत द्वारा आज इसका शुभारंभ किया गया l इस कक्ष को यूनिसेफ के सहयोग से चाइल्ड फ्रेंडली बनाया गया है l शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ हरीश चंद्र,प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ ब्रह्मा गौर,यूनिसेफ की मंडल प्रमुख रिजवाना थाना ढेबरूआ पर मौजूद थी l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post