नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन अवध प्रान्त द्वारा नि:शुल्क दवा का हुआ वितरण
संजय पांडेय
खुनुवा / शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत करमा के प्राथमिक विद्यालय साधूनगर में दिनांक शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सीमा जागरण मंच के तत्वावधान में नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन अवध प्रान्त से आये हुए डा.आनंद तिवारी व डा.कुशल तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए निःशुल्क दवा का वितरण व जांच संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे करमा, साधूनगर, सेहरिया,सिसई,सिहोरवा,औरहवा,डुडवा,चेतरा आदि दर्जनों गांव से गरीब असहाय लोगों का फ्री में जांच व निःशुल्क दवा वितरण किया गया।इस दौरान कुल 110 लोगो की संख्या में लोग लाभान्वित किये गये।
इस दौरान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य बुद्धिसागर पाठक ,रामफेर चौधरी, घनश्याम गुप्ता, प्रभुदयाल, सलीमुद्दीन, धर्मेंद्र, रामजस,प्रमोद चौधरी, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।