समाजसेवी नीतेश जायसवाल ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में किया रक्तदान, मरीज की बचाई जान


निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर-सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक वकार मोईज खान ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की है।
शोहरतगढ़ क्षेत्र के कोटिया दीगर गांव निवासी मरीज वीरेंद्र सिंह बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। मरीज का ऑपरेशन होना था,मरीज को दो यूनिट बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। मरीज को परिजनों को बी पॉजिटिव ब्लड का इंतजाम नहीं हो पा रहा था।
मरीज के परिजनों ने सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक वकार मोइज खान को सूचना दी। प्रबंधक ने तत्काल ही कार्यकर्ताओं व सोशल मीडिया के माध्यम से साथियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से गोरखपुर के सी स्काई फाउंडेशन फाउंडर सच्चिदानंद मौर्य को सूचना मिली।सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार मोईज खान से वार्ता किया। सच्चिदानंद मौर्य ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया।
गोरखपुर में कार्य कर रहे सिद्धार्थनगर निवासी बी पॉजिटिव डोनर नीतेश जायसवाल ने लगभग रात्रि 11 बजे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचकर मरीज को एक यूनिट रक्तदान किया।आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
एक अन्य यूनिट ब्लड मरीज के परिजनों ने दिया।
सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार खान ने सामाजिक कार्यकर्ता नीतेश जयसवाल व सी स्काई फाउंडेशन फाउंडर सच्चिदानंद मौर्य के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है। और कहा कि नीतेश जायसवाल ने आज निस्वार्थ रूप से मदद कर मानवता एवं सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल पेश की है। हमारा उद्देश है कि समाज के लोगों की मदद,सामाजिक और सौहार्द बढ़ावा देना है।।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post