शिविर में 150मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच
शिविर के दौरान ग्रामीणों को मिला योग प्रशिक्षण
Indresh tiwari
सिद्धार्थनगर: आयुर्वेदिक चिकित्सालय गुजरौलिया द्वारा शोहरतगढ़ क्षेत्र के बड़गो गांव में निश्शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान ग्रामीणों को घर की रसोई में काम आने वाले वस्तुओं का उपयोग दवाओं के रूप में करने के बारे में भी जानकारी दी गई।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा अजय कुमार यादव ने बताया कि मौजूदा समय में लोग गले खरास, खांसी व सर्दी से परेशान है। इस मौसम में लोगों को खान पान पर ध्यान देने के साथ ही घर में उपयोग में लाई जाने वाली काली मिर्च, लौंग, अदरक आदि से अपना इलाज स्वयं कर सकते हैं।
इन सब वस्तुओं का शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं पड़ना है। ऐसे में लोगों को इसके बारे में जानकारी लेकर इसे चिकित्सा के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। कोराेना के समय प्रयोग होने वाले काढे को लोग आज भूल गए है जबकि काढा हर समय के लिए अच्छा होता है।
शिविर में 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच उन्हें मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गई। इस दौरान ग्रामीणों को योग प्रशिक्षक डा संगीता द्वारा योग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। फार्मासिस्ट कृष्ण मोहन उपाध्याय, हरिहर शर्मा, रमेश पांडेय आदि कर्मचारी उस्थित रहें।