घायल के सिर में टांका लगाने में धन उगाही का आरोप

अभिषेक शुक्ल

सिद्धार्थनगर। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सड़क दुर्घटना में घायल के सिर में टांका लगाने में धन उगाही का आरोप लगाते हुए तीमारदारों ने प्रदर्शन किया। घायल और तीमारदारों ने सीएमओ से जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।


नगर पंचायत का उसका बाजार के गांधीनगर मोहल्ला निवासी शैलेंद्र गौतम सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आए थे।

चिकित्सकों ने उसके सिर में टांका लगाने को कहा। शैलेंद्र गौतम का आरोप है कि टांका लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी उससे 268 रुपये मांगने लगा। दबाव में आकर उसने पैसे दे दिए। इसके बाद बेड पर आराम करने के लिए भी सौ रुपये चार्ज देना पड़ा। इसकी जानकारी होने पर तीमारदारों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। उसका निवासी विजय यादव (पहलवान) ने कहा कि धन लेने की जानकारी होने पर उन्होंने संबंधित स्वास्थ्यकर्मी से उसकी सरकारी रसीद मांगी तो वह टालमटोल करने लगा।उन्होंने मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान मो. करीम, राहुल कुमार, दीपक कुमार, सपा नेता मोहम्मद जफर, सैफ अली, सनी कुमार, पारस यादव, गोलू, पंकज यादव, मोहम्मद नूर, इब्राहिम मौजूद रहे।
जिला अस्पताल में वसूली के आरोप के मामले में शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। फार्मेसी के प्रशिक्षु को हटा दिया गया है, जबकि प्रभारी फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण मांगा गया है। -डॉ. एके झा, प्रभारी सीएमएस l

Open chat
Join Kapil Vastu Post