डुमरियागंज – अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर एक मौके पर हुई दर्दनाक मौत
रमेश गुप्ता
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर | भवानीगंज थाना क्षेत्र के बेवा उतरौला मार्ग पर स्थित धनखरपुर गांव के पास मंगलवार की रात एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए | जिन्हें आसपास के लोगों ने मौके पहुंचकर इलाज के लिए सीएचसी बेवा ले गए। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने. प्राथमिक उपचार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। बस्ती ले जाते समय नह के पास एक ने दम तोड़
। मिली जानकारी के अनुसार भवानीगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा
गांव निवासी कृष्णा अग्रहरि पुत्र स्व, खजांची 23 साल व सलमान पुत्र कासिम 21 साल मंगलवार की शाम को भवानीगंज थाना क्षेत्र के वासा गांव में एक शादी के कार्यक्रम मे कैमरा लेकर रिकॉर्डिंग करने गए थे ।
रिकॉर्डिंग करने के बाद रात करीब 11 बजे के आसपास अपने घर वापस आ रहे थे। अभी वे दोनों बेवा उतरौला मार्ग पर स्थित धनखरपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया।
घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंचे
प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा ले गए । जहां दोनों घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया ।
इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए बस्ती ले जा रहे थे। अभी दोनों घायलों को लेकर जा ही रहे थे कि भानपुर बाबू गाव के पास कृष्णा अग्रहरि की मौत हो गई और सलमान को बस्ती ले जाकर भर्ती कराया गया।
जहां समाचार लिखे जाने तक हालत नाजुक बनी हुई थी। इस संबंध में इंचार्ज थानाध्यक्ष बांकेलाल ने बताया कि सूचना नहीं है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।
सांकेतिक तस्वीर