भारत नेपाल बार्डर पर कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार
डा0 शाह आलम
आज सिद्धार्थ जनपद पुलिस व एसएसबी को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सिद्धार्थ नगर जनपद के कपिल वस्तु थाना की पुलिस एवं एस एस बी अलीगढ़वा द्वारा इंडो नेपाल बार्डर पर 120 ग्राम कोकीन के साथ एक तस्कर को कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के अलीगढ़वा इंडो नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस व एसएसबी की इस कार्रवाई से तस्करों में पुलिस व एसएसबी का डर समा गया है। कपिलवस्तु पुलिस व अलीगढ़वा इंडो नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी की उच्च अधिकारियों ने सराहना की है।
पकड़ा गया तस्कर नेपाल राष्ट्र के तौलिहवाँ जिल्ला के पचेहरा गांव का निवासी बताया जा रहा है।