शोहरतगढ़ – कैंसर के डर से युवक ने दी जान

इंद्रेश तिवारी

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महादेवा नानकार गांव में एक युवक का शव छत की कुंडी से लटकता हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।एक हफ्ता पहले वह दिल्ली से घर लौटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


गुरुवार की शाम पिंटू उर्फ शिवा यादव (22 वर्ष) पुत्र शिवपूजन अपने घर से बाहर निकल कर कहीं चला गया। देर रात वापस आने के बाद किसी समय उसने घर के कमरे में रस्सी के सहारे छत की कुंडी में फांसी लगा ली। सुबह पत्नी सुमन ने एक कमरे में पति को फंदे से झूलते देख चिल्ला उठी। मृतक की पत्नी सुमन अपने तीन व पाँच वर्षीय मासूम बच्चियों के साथ दहाड़ मारकर रोने लगे। माता -पिता भी सीना पीटने लगे।

ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिवार वालो ने कुंडी से शव को उतारकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। परिवार वालों ने बताया कि मृतक तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का था। वह एक हफ्ता पहले दिल्ली से लौटकर घर आया था वह काफी परेशान रहता था।

एक दिन उसके मुंह से खून आया और वही के एक डाक्टर से इलाज कराने लगा तो डाक्टर ने कहा तुम्हें कैंसर हो गया है। जिससे वह काफी चिंतित रहता। यह बात किसी को नहीं बता रहा था। बल्कि मानसिक रूप से तनाव में रहता था। घर वालों ने बीमारी के इलाज को लेकर समझाया बुझाया कि वह परेशान न हो। लेकिन उसने मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों व रिश्तेदारों, ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post