एसडीएम सदर ने मॉडल प्राइमरी स्कूल करौंदा मसिना का किया निरीक्षण
संवाददाता तौहिद खान
सिद्धार्थनगर: नौगढ़ तहसील क्षेत्र के ब्लॉक जोगिया के ग्राम पंचायत करौंदा मसिना इंग्लिश मॉडल प्राइमरी स्कूल का सोमवार को एसडीएम सदर प्रदीप कुमार ने विद्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय के स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुऐ एसडीएम सदर ने अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया और एमडीएम रजिस्टर भी चेक किया वहीं शिक्षकों को एसडीएम प्रदीप कुमार ने निर्देशित किया कि बच्चों को सही तरीके से भोजन मीनू के हिसाब से दिया करें इस दौरान विद्यालय के बच्चों से जानकारी भी लि की सही समय पर शिक्षक आते हैं कि नहीं वहीं एसडीएम सदर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि डेली रूटीन के तहत उन्हें प्रति दिन पाँच विद्यालयों का निरीक्षण करना रहता है वहीं निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी स्टॉफ मौजूद रहे।