सिद्धार्थ नगर – पंचायतीराज निदेशालय से मिले 22 रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट और इंजीनयर
अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थनगर | पंचायत राज निदेशालय ने जिले के पंचायत राज विभाग को 14 विकास खंडो के 1136 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के प्रक्कलन एवं माप पुस्तिका तैयार करने के लिये 22 रजिस्टर्ड इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट, कंसल्टिंग इंजीनियर की तैनाती की है। जो केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त मद के सभी कार्यों का संपादन कराएंगे |
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शनिवार को इम्पैनल्ड
आर्किटेक्ट ,कंसल्टिंग इंजी. नियर को विकास खंडों का आवंटन कर दिया है। इसमें इम्पैनल्ड आर्किटेक्ट,कंसल्टिंग इंजीनियर अभिषेक यादव व कन्हैया लाल को जोगिया विकास खंड, श्रवण कुमार को खुनियांव विकास खंड, दीपक कुमार व हरिवंश कुमार चौधरी को खेसर विकास खंड, अरशद जमाल को इटवा विकास खंड, अनिल कुमार को. बढ़नी विकास खंड, में सुमित्नानंदन मिश्रा व शिवम सिंह को बांसी विकास खंड, साधु पाठक व. दिनेश यादव बर्डपुर विकास खंड, सुनील कुमार व कुमारी प्रतिभा, को मिठवल विकास खंड, देवेंद्र कुमार को भनवापुर, कुमारी रेनू वर्मा को शोहरतगढ़ विकास खंड, कुमारी सुषमा व कुमारी नैन््सी को उसका बाजार विकास खंड, अनुराग चौधरी को डुमरियागंज विकास खंड, रहमत अली व चंद्रपाल राव को नौगढ़ विकास खंड में तथा शिवम अग्रवाल व सिद्धार्थ पटेल को लोटन विकास खंड में तैनात किया है।
गौरतलब है कि अभी तक पंचायत राज विभाग के कार्यों को अन्य विभाग के इंजीनियर स्टीमेट एवं एमवी करते थे। जिसके कारण गुणवत्ता की अनदेखी होती थी। इसके साथ में गैर विभाग इंजीनियर के चलते ग्राम पंचायतों के विकास कार्य भी प्रभावित होते थे । कंसल्टिंग इंजीनियर की तैनाती से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य में तेजी आएगी ।