सिद्धार्थ नगर – जिला मुख्यालय पर छ महीने के अंदर दूसरी बार चला बुलडोजर आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को नुकसान
प्रथम बुलडोजर अभियान की खामियों को इस बार किया गया पूरा
इन्द्रेश तिवारी
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर प्रशासन का बुलडोजर एक बार
फिर सक्रिय हो गया है,इस बार मुख्यालय स्थित नौगढ़ उसका मार्ग मोहल्ला सिविल लाइन के करीब आधा दर्जन दो मंजिला मकान का अतिक्रमण हटाया गया ।
रविवार को पूरा दिन उपजिलाधिकारी की अगुवाई में नगर पालिका की मशीनों व कर्मचारियों के द्वारा अतिक्रमण
कियूए हुए स्थानों को खाली कराया गया। इससे अतिक्रमणकारियों का तो नुकशान हुवा परन्तु मुख्यालय की सड़कों का अस्तित्व नजर आने लगा। इस अभियान के बाद अन्य अतिक्रमण जिसमे खजुरिया मार्ग व तहसील. के . पूरब के अतिक्रमणकारियों के चेहरे पर शिकन साफ देखी जा सकती है। नौगढ़ तहसील से पूरब सबसे ज्यादा सड़क अतिक्रमण की चपेट में है,जहाँ प्रशासन के लिए सबसे ज्यादा चुनौती होगी | परंतु यदि इन स्थानों पर से अतिक्रमण हटाया तो निश्चित ही नगर की सूरत ही नहीं बदलेगी अपितु जाम के झाम से लोगो को काफी हद तक निजात भी मिल सकेगी ।