जिला प्रशासन द्वारा जमीन नहीं उपलब्ध करवाने से शोहरतगढ़ विधानसभा में फंसी जनता की योजनाएं

स्वीकृत विकास कार्यों के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख सचिव ने डीएम को दिया आदेश


निजाम अंसारी


जनपद सिद्धार्थ नगर के विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ विधायक विनय वर्मा ने मुख्य मंत्री को एक पत्र प्रेषित कर शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले स्वीकृत कार्यो को लिए जमीन की व्यवस्था एसडीएम शोहरतगढ द्वारा अभी तक उपलब्ध न कराए जाने की शिकायत के साथ यथा शीघ्र प्रधान मंत्री / मुख्य मंत्री विकास योजना के तहत स्वीकृत हो चुके कार्यो के लिए जमीन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई थी।

जिस पर तत्काल सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को आदेश जारी करते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं जमीन आवंटन के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्रवाई से मा0 विधायक विनय वर्मा को भी अवगत कराते रहें।

अब देखना होगा कि मुख्य मंत्री के आदेश पर जिलाधिकारी कब तक कार्रवाई करते हैं। विधायक विनय वर्मा जनहित के लिए सदैव प्रयास करते रहते हैं लेकिन अफसोस अधिकारी गण उनका साथ नहीं देते हैं। जिससे समय से जनहित विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ में नहीं हो पाता है।

यही कारण है कि विधायक जी को अक्सर मुख्य मंत्री से गुहार लगानी पड़ती है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post