त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संपन्न
अजीत कुमार
बांसी।उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सोमवार दिनांक 21 नवंबर 2022 कृष्ण त्रयोदशी को पाणिनीय गुरुकुल संस्कृत स्नाकोत्तर महाविद्यालय दयानंद नगर कोल्हुई सिद्धार्थनगर में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र श्रीवास्तव अध्यक्ष चित्रगुप्त सेवा समिति बांसी सिद्धार्थनगर तथा विशिष्ट अतिथि गोविंद नारायण प्रधानाध्यापक के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
अध्यक्ष ने बताया की योग के द्वारा बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकास होता है ।तथा बच्चे स्वस्थ रहते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता योग प्रशिक्षक सत्य प्रकाश के द्वारा किया गया। श्रीमती निधि द्विवेदी ने कहा कि योग के द्वारा बच्चो का मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है ऐसा बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिवेंद्र कुमार, ब्रजनंदन मिश्र, वंदना शुक्ला, शेषनाथ, बृजेश यादव अनिल कुमार, विशाल ठाकुराई, रविंद्र मिश्रा ,विजय कुमार, गजेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव,अनीता श्रीवास्तव ,वीरेंद्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार शर्मा,जयप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे।