अरविंद पटेल ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी व कोतवाली बांसी का किया निरिक्षण
अजीत कुमार
बांसी । पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद पटेल ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांसी व कोतवाली बांसी का निरिक्षण किया तथा खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।
निरिक्षण के दौरान उन्होनें स्टाक रुम,इटीसी, एमरजेंसी वार्ड, निर्माण हो रहे अस्पताल भवन को देखा और निर्माण कार्य मे तेजी लाने को कहा तथा अस्पताल के खिड़की के ऊपर ग्रिल लगाने के लिये ठेकेदार को निर्देशित किया।इसके बाद कोतवाली परिसर मे पहुचकर फरियादियों से पुछताछ किया तथा मातहतों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निरिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह,डा.अश्वनि चौधरी,डा.मनोज कुमार चौधरी,डा.ओंकार नाथ जयसवाल, फार्मासिस्ट रतनशंकर चौधरी,उपभोक्ता एवं बाट- माप ब्यापारी बेलफेयर एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के संरक्षक राधेश्याम उपाध्याय , प्रदेश अध्यक्ष राजीव कटियार, फैजाबाद जोन अध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी, शेष नाथ पाठक, बिनोद कुमार द्विवेदी, दुर्गेश वर्मा ,तहसीलदार संजीव दीक्षीत ,सीओ देवी गुलाम सिंह, प्रभारी कोतवाल आर के सेंगर आदि मौजूद रहे।