बांसी – मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष ने किया फल वितरण

समाजवादी पार्टी इस दिन को धरतीपुत्र दिवस के रूप में मना रही है-चमन आरा

अजीत कुमार

बांसी।समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी की पुर्व नपाध्यक्ष चमन आरा राईनी ने मंगलवार को नगर पालिका बांसी अंतर्गत पुरबौली गांव में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर फल वितरण कर लोगों से मुलाकात कर दिवंगत मुलायम सिंह यादव का मंगलवार 22 नवंबर की जयंती नेताजी का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया।

पूर्व न पा अध्यक्ष ने कहा समाजवादी पार्टी इस दिन को धरतीपुत्र दिवस के रूप में मना रही है जिसमें सपाई नेताजी को याद कर गरीबों के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प लेंगे फल वितरण कार्यक्रम में लोगों को समाजवादी विचारधारा से वाकिफ कराया।

इस दौरान फल वितरण कार्यक्रम में असद खांन, राधेश्याम जैसवाल, इमरान मैकरानी,भोला आदि लोग सामिल रहें।

error: Content is protected !!