प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु सीएससी संचालकों ने निकाली बाइक रैली
हर वर्ष मौसम की मार झेलते किसान इसके बावजूद अपने फसलों का बीमा करवाने में रुचि नहीं रखते कम से कम बाढ़ प्रभाव क्षेत्र आने वाले किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाके लाभ उठाया जा सकता था।
kapilvastupost reporter
भारत सरकार सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई, बाइक रैली को डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह, उप संभागीय अधिकारी विवेक दुबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, श्री सिंह द्वारा किसान भाइयों को जागरूक करने हेतु ग्रामीणों से आह्वान किया कि रवि मौसम की शुरुआत हो गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा किसान भाई अपने फसलों की बीमा कराएं, जिससे आपदाओं से फसलों की हुई क्षतिपूर्ति की भरपाई हो सकेगी एव किसान भाइयों की गाढ़ी कमाई को नुकसान होने से बचाया जा सकेगा।
इस योजना में किसानों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु किसान ज्यादा से ज्यादा अपना पंजीकरण कराएं एवं कामन सर्विस सेंटर का पंजीकरण कराने हेतु सहयोग ले। बाइक रैली कृषि भवन से सनई होते हुए कृषि भवन समाप्त हुई।बाइक रैली में कॉमन सर्विस सेंटर संचालक, किसान भाई, इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि एवं सीएससी जिला प्रबंधक अजय कुमार सिंह, संदीप कुमार द्वारा बाइक रैली शामिल रहे।