पेयजल , शौचालय ,ढाँचागक्त व्यवस्था के साथ ही बेहतर पठन पाठन पर घंटों चली बैठक

परिषदीय स्कूलों में कहीं पेयजल की समस्या कहीं शौचालय न होना रसोईघर का न होना सहित अन्य कमियों से जूझ रहे मुद्दों पर गंभीर दिखे अधिकारी

रमेश कुमार

मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ में परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। जिसमें विभागीय सूचनाओं, क्रियाकलापों, गतिविधियों व अन्य योजना की समीक्षा की गई।

खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि विद्यालय के कार्यों को प्रधानाध्यापक जिम्मेदारी पूर्वक समय से पूर्ण कराने का काम करें। पठन पाठन व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पादित किया जाये।


विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने एमडीएम व्यवस्था, 22 सप्ताह कार्यक्रम, निपुण विद्यालय बनाने, निपुण लक्ष्य, सक्रिय पुस्तकालय की स्थापना, डीबीटी कार्य को पूर्ण करना, संकुल शिक्षकों द्वारा डीसीएफ भरने ,45 डेज रीडिंग कैम्पेन को क्रियान्वित करने, आयरन गोली का वितरण कर बच्चों को खिलाने, आधार फीडिंग, युडायस कार्य पूरा करने, कम्पोजिट धनराशि का उचित स्थान पर व्यय करने की समीक्षा की गई।

एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह ने निपुण भारत मिशन के बारे में शिक्षकों को प्रेरित किया। इस दौरान ब्लॉक क्वालिटी कोऑर्डिनेटर आसिक रजा खान एसआरजीअपुर्वश्रीवास्तव,एआरपी, मनोज कुमार यादव ,प्रमोद चौधरी, कल्पना, मुस्तन शेरूल्लाह, गरिमा , संकुल शिक्षक सरोज शुक्ला,आनन्द गौंड़, सुशील गर्ग, सावित्री देवी, प्रीति मिश्रा, प्राची त्रिपाठी, जीतबहादुर चौधरी,छेदी मल्ल, अवधेश सिंह,अतिउल्लाह, वीरेंद्र मौर्य, मनीष सिंह, लालजी यादव, कृपा शंकर त्रिपाठी , आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post