संगठनों के विरोध के नाते बेनतीजा साबित हुई एनपीएस कटौती की बैठक

गुरु जी की कलम से


सिद्धार्थनगर 22 नवम्बर। जिले में प्रान आवंटन एवं एनपीएस कटौती के खराब स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में अधिकारियों एवं संघठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। संगठनों के विरोध के नाते बैठक बेनतीजा साबित हुई।
बैठक के दौरान वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) निलोत्तम चौबे ने शासन एवं महानिदेशक के आदेशों का हवाला देते हुए बताया कि एनपीएस की कटौती स्वैक्षिक नही बल्कि अनिवार्य है। जिले में मात्र 30% शिक्षकों के प्रान आवंटित हैं, और उनकी कटौती भी हो रही है। उन्होंने बताया कि नई अंशदान पेंशन योजना की कटौती के मामले में जनपद की स्थिति बेहद खराब है, और उच्चाधिकारियों द्वारा रोष प्रकट किया जा रहा है। इसलिए सभी लोग प्रान आवंटित करा लें, जिससे कि एनपीएस की कटौती शुरू की जा सके। अन्यथा की दशा में वेतन बाधित हो सकता है। उन्होंने सभी संघठन के पदाधिकारियों से शत प्रतिशत प्रान आवंटन और एनपीएस के कटौती में सहयोग की अपील की।
इस पर जिले के सभी संघठन के पदाधिकारियों ने एक स्वर से एनपीएस के कटौती और प्रान के आवंटित न कराए जाने की बात दोहराई और पुरानी पेंशन योजना के लिए निर्णायक संघर्ष करने का निर्णय लिया, संगठनों के विरोध के नाते यह बैठक बेनतीजा ही साबित हुई।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि जो अध्यापक प्रान आवंटित करा लिए है और स्वैच्छिक रूप से एनपीएस की कटौती कराना चाह रहे है, उनकी कटौती की जाए, और कटौती भी शो कराई जाए।
बैठक में सभी संगठनों ने एक स्वर से निर्णय लिया कि एनपीएस से भविष्य सुरक्षित नहीं है। वेतन भले कट जाए लेकिन प्रान के आवंटन और एनपीएस की कटौती नहीं कराई जाएगी, और पुरानी पेंशन हर हाल में ली जाएगी।


बैठक के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, रामू प्रसाद, ओपी मिश्रा, राजेश कुमार, कुंवर विक्रम पाण्डेय, राम कुमार मिश्र पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ0 अरुणेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष विजयेन्द्र मिश्रा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ल, मंत्री पंकज सिंह, एआरपी यूनियन के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, मंत्री विनय कांत मिश्र और बीआरसी के सभी लेखाकार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post