संविधान दिवस पर संग्रहालय में आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा द्वारा स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बर्डपुर सिद्धार्थनगर के कक्षा 7 से 9 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य डॉ0भीमराव अंबेडकर का संविधान निर्माण में योगदान विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में कुल 60 छात्र छात्राओं ने प्रतिभागता की प्रतिभागिता में सम्मिलित छात्र छात्राओं ने उपरोक्त विषय पर अपने विचारों को निबंध के रूप में प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल के रूप में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर के डॉ0 धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रतिभागी छात्रों में से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं तीन सांत्वना पुरस्कार सहित कुल 6 प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रथम पुरस्कार मीनाक्षी चौधरी, द्वितीय पुरस्कार प्रियंका जायसवाल, तृतीय पुरस्कार विवेक चौधरी सांत्वना पुरस्कार क्रमशः सत्यम गुप्ता, अरुण कुमार, कुमकुम कान्दू, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बर्डपुर सिद्धार्थनगर ने प्राप्त किया।
चयनित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ0 धर्मेंद्र कुमार एसोसिएट प्रोफेसर संस्कृति विभाग सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर ने प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि ने निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों के अच्छे प्रयास की सराहना करते हुए अपनी शुभकामना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों ने अपने विचार तथा लेखन शैली में कला कौशल व भाषा के अच्छे ज्ञान का परिचय दिया। यही बच्चे कल के भविष्य हैं इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मंच की आवश्यकता है जो संग्रहालय द्वारा समय-समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। संग्रहालय की संग्रहालाध्यक्ष डा0 तृप्ति राय ने कहा की बच्चे राष्ट्र के भविष्य हैं, इनमें छिपी प्रतिभा को निखारने एवं अभीष्ट लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के प्रति इन्हें सचेष्ट करना हमारा उद्देश है, उसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु संग्रहालय द्वारा समय-समय पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
अंत में डॉ. तृप्ति राय ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए निर्णायक मंडल, शिक्षक बंधु, अभिभावक गण, समस्त प्रतिभागियों, सहयोगियों एवं पत्रकार बंधुओं को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर डॉ. गंगाधर बलधर, विश्वम्भर नाथ पाण्डेय, पुरुषोत्तम पांडेय, हिमांशु, ओम प्रकाश पांडेय, सुनील चौधरी, अजय चौधरी, राम लखन आदि उपस्थित रहे।