शोहरतगढ़ ज़य किसान पेट्रोल पंप पर दिन दहाड़े तोड़ फोड़
इन्द्रेश तिवारी
शोहरतगढ़ खुनुवा मार्ग पर रमवापुर तिवारी गांव के पास स्थित एक इंडियन ऑयल के पंप पर पैसे के लेन देन को लेकर पंप कर्मी और तेल लेने आई युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई तेल लेने आये युवकों ने जमकर हंगामा किया और तोड़ फोड़ की पंप कर्मियों को भी जमकर धुना।
पंप कर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों व पंप के एक कर्मचारी को थाना शोहरतगढ़ पर ले गई।
मामले में अभी कोई अपडेट नहीं मिल पाया है ।
मौके पर मौजूद पंप अटेंडेंट अमृत लाल ने बताया कि दोपहर को दो युवक खुनुवां से तेल लेने आये थे तेल लेने के बाद उन्होंने डिजिटल पेमेंट किया जो हमारे खाते में नहीं आया मैंने उनसे रुककर सफल प्रयास के लिए कहा या नगद में देने को कहा ।
मेरी बात सुनकर युवक गाड़ी स्टार्ट कर जाने लगे मैंने रोका तो हाथा पाई पर उतर आए यही नहीं उन्होंने काल करके कुछ लोगों को और बुला लिया फिर कर्मचारियों को जमकर मारने लगे और तोड़ फोड़ की ।