पान की टंकी लूटने,तोड़ने और फूंकने पर कप्तान से लगाया गुहार
अजीत कुमार
बांसी। खेसरहा थानांतर्गत ग्राम टीकुर के विश्वनाथ पुत्र ललित ने 06 दिसम्बर को पुलिस कप्तान अमित कुमार आनन्द को रजिस्ट्री के माध्यम से गांव के लोगों पर अपना पान की टंकी को लूटने तोड़ने व जला देने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
अपने भेजें गए पत्र में लिखा कि प्रार्थी ने अजहर आदि से ग्राम टीकुर मेंआवास बनाने के लिए 08कटठा x 2 कटठा जमीन लिया था, जिसमें प्रार्थी के नीवं की बीम बनाया जिसमें पीलर चारो तरफ खडे है। इस भूमि में प्रार्थी विगत कई वर्षों से पान की दुकान कर रहा है, हमारे ही गांव के कृष्णदेव पुत्र रूद्रनरायन आशीष पुत्रगण कृष्णदेव बराबर हमारी टंकी हटवाने वो जमीन कब्जा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास करते रहे है, और टंकी तोडकर फेकने वो फूंक देने की धमकी देते रहे है ,उसी कम में 02 दिसम्बर को प्रार्थी की टंकी को रात में तोड़ दिया, जिसका विरोध करने पर प्रार्थी को जान से मारने को दौड़ा लिया जिसकी सूचना 03 दिसंबर को पुलिस चौकी में लिखित रूप से दिया, 04 दिसम्बर को प्रार्थी की टंकी फूक दिया। इससे पूर्व 02 दिसम्बर को
टंकी में रखा सारा सामान एवं 300रूपया भी उठा ले गये थे। उन्होंने लिखा कि कुल 20 हजार का नुक़सान हुआ और खेसरहा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया उल्टे मुझे फंसाने की धमकी दे रही है।