पूजा पाल ने बांटे गरीबों में कम्बल
अजीत कुमार
बांसी।मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आईपीएस प्रवीण कुमार ट्रस्ट के द्वारा सांसद जगदंबिका पाल जी की बड़ी पुत्री श्रीमती पूजा पाल द्वारा गरीब परिवारों में बांसी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भगौतापुर, सतवाड़ी, डडिया में कंबल वितरण किया । और सांसद जगदंबिका पाल जी की बड़ी बेटी पूजा पाल ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के विकास की लहर को सैलाब की तरह से लाने वाले आप सब के नेता डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल जी हैं और उन्होंने बताया कि इस जनपद में आने वाले समय में सांसद द्वारा एक और नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है जो बांसी विधानसभा से होते हुए डुमरियागंज के रास्ते प्रदेश के कई जिलों को जोड़ेंगे और कई सड़कों का शिलान्यास कर सभी रास्तों को सांसद जी द्वारा बनवाया जा रहा है ।श्रीमती पूजा पाल के साथ इस कंबल वितरण कार्यक्रम में बहरैची गुप्ता, बांसी प्रभारी प्रिंस शर्मा , बांसी प्रभारी अमरेंद्र पाल जी ,अभिषेक सिंह, सतीश शुक्ला, मुकेश जयसवाल, संतोष यादव, रामदीन, जितेंद्र , दीपक , अयूब प्रधान, अमरेंद्र पाल , सत्यपाल चौधरी , राहुल राय आदि लोगों की उपस्थिति रही ।