42 – 42 लाख की लागत से बांसी नगर पालिका परिषद में दो हाईटेक शमशान घाट का निर्माण शुरू
डा0 शाह आलम / अजीत कुमार
जनपद सिद्धार्थ नगर के नगर पालिका परिषद बांसी में चेयरमैन मोहम्मद इदरीस ऱाइनी पटवारी के नेतृत्व में 42 – 42 लाख रुपये की लागत से दो अलग अलग स्थानों पर भब्य रूप में शमशान घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जो जल्द ही बना कर जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा।
इस सम्बंध में जानकारी लेने पर चेयरमैन मोहम्मद इदरीस राइनी पटवारी ने बताया है कि बांसी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नगर पालिका वासियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए मैं प्रयास रत रहता आ रहा हूं । जहां नगर वासियों के लिए अच्छी सड़क, जल निकासी के लिए नाला – ऩाली , रात में राह आसान करने के लिए रोड लाइट का बेहतरीन इंतजाम किया गया है तो वहीं अंतिम यात्रा के लिए भी बड़े बड़े दो शमशान घाट बनाया जा रहा है।
शमशान घाट में 24 घंटा रोशनी, पीने के लिए शुद्ध पेयजल, नहाने के लिए स्नान घर, शौचालय के साथ दाह संस्कार कराने आए लोगों के बैठने के लिए फिक्स कुर्सी और वर्षात व धूप से बचाव के लिए टीन शेड का निर्माण कराया जा रहा है। श्री पटवारी ने बताया है कि सारी सुविधाओं से सुसज्जित करा कर जल्द ही जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि बतौर चेयरमैन इदरीस पटवारी बीते 15 वर्षों से भेद- भाव से बहुत ऊपर उठकर बांसी नगर पालिका वासियों की सेवा करते आ रहे हैं।
इसीलिए यहाँ की जनता इन्हें हिन्दू – मुस्लिम एकता का प्रतीक मानते आ रहे हैं। सैय्यद कुतुब, ञानेन्द्र द्विवेदी चिनकन सिंह आदि का कहना है कि पटवारी के सरल व्यवहार उत्तम आचरण भाई चारा के चलते इनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई बल्कि नगर पालिका वासियों में इनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।