अतिक्रमण अभियान के विरोध में महिला के घर में रहस्मय परिस्थितियों में लगी आग कसबे में अफरा तफरी का रहा माहौल
इन्द्रेश तिवारी
खुनुवां। भारत नेपाल सीमा पर स्थित खुनुwa कस्बे में सोमबार से अतिक्रमण अभियान जारी है आज बुद्धवार को भी अतिक्रमण पर पीडब्लूडी विभाग ने बुलडोजर चलाया ।
आज अतिक्रमण हटाते हुवे एक बड़ी घटना होने से बची खुनुवा कसबे में बीच सड़क में एक झोपडी में रहने वाली एक महिला का परिवार निवास करता है | अतिक्रमण अभियान महिला के घर तक पहुँचने से पहले ही उसके घर में रहस्मय परिस्थितियों में आग लग गयी |
आग लगने से भारी भीड़ जमा हो गयी अचानक ही अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया | वायरल विडियो में महिला को आग में कुछ बस्तुओं को डालते भी देखा जा रहा है वहीँ एक अन्य विडियो में महिला द्वारा माचिस निकालते हुवे भी देखे जाने की बात कही जा रही है |
बहरहाल महिला के घर में लगी आग मामूली तौर पर ही थी | खुनुवा कसबे में महिला रोड से सटे ही पिछले तीन दशकों से भी जादा समय से निवास कर रही है |तब से n जाने दर्जनों बार महिला को हटाने की कोशिस की गयी इसके बाद भी महिला अपनी झोपडी में आबाद है महिला का नाम इन्द्रावती है |
राना सिंह ने बताया कि बीच सड़क से दोनों तरफ 13-13 मीटर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। नो मैंस लैंड के समीप ही 14 मीटर ऊंचा प्रवेश द्वार बनाया जाना है जिसके चलते अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
बताते चलें अभी महीने भर पहले भी अतिक्रमण अभियान खुनुवां में चलाया गया था जिसमें एक दर्जन से अधिक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को तोड़ा गया था और अधिकतर ने स्वयं चिन्हित अतिक्रमण को हटाने पर राजी हुवे थे लेकिन दिए गए समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हट पाया जिसे देखते हुवे प्रशासन ने सोमवार को अपने स्तर से जे सी बी लगाकर अतिक्रमण हटवाया जा रहा है |