सिद्धार्थ नगर – प्रधानसंघ ने मनाया महावीर दत्त शर्मा की 14वी पुण्यतिथि
रमेश कुमार
5 दिसम्बर सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के संस्थापक स्वo महावीर दत्त शर्मा की 14 वी पुण्यतिथि पूरी निष्ठा व उत्साह से जनपद मुख्यालय स्थित अम्बेडकर सभागार जिला अध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन ,मुख्यविकास अधिकारी जयंदर कुमार , पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद सहित जनपद स्तर के अधिकारी उपस्थिति रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा , विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष ताकीब रिजवी , मंडल अध्यक्ष ब्यास पाण्डेय व जनपद के चौदह ब्लॉक अध्यक्ष सहित जिले के सैकड़ों प्रधान उपस्थित रहे |
संगठन से जुड़े प्रधानों ने एकता का परिचय देते हुए अपने लोक प्रिय जननेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान जिला अधिकारी ने शिक्षा ब्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए टीचर पैरेंट्स मीटिंग की आवश्यक रूप से कराये जाने का आग्रह किया | किसानों के सामने आ रही खाद की किल्लत एवं किसान सम्मान निधि का पैसा रूका हुआ है जिसको लिखित रूप अवगत कराया गया है। जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का हल जल्द से जल्द किया जाएगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से शोहरतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष जफ़र आलम , अताउल्लाह मदनी रामकुमार चौरसिया , सहाबुल , नन्हे भाई ,सिकंदर ,करीम , यार मोहम्मद khan , शौकी लाल इमरान khan , नसीम khan , अब्दुर्रशीद ,तवरेज khan , अज़ीज़ , मोबस्सिर हुसैन आदि की सराहनीय भूमिका रही |