सिद्धार्थ विश्वविद्यालय – 9 दिसंबर को आयोजित होने वाला छठवां दीक्षांत समारोह के तैयारी का कुलपति ने लिया जायजा
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाला छठवां दीक्षांत समारोह के कार्यों का कुलपति प्रोफेसर हरी बहादुर श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। सबसे पहले कुलपति ने वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय के भवनों साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत कला संकाय भवन में पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कला संकाय के सामने साफ-सफाई को और दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आ रही है और उनके भोजन इत्यादि का प्रबंध विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध केंद्र में किया गया है। कला संकाय के उपरांत कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव गेस्ट हाउस गए। वहां पर भी उन्होंने बहुत ही सतर्कता के साथ निरीक्षण किया और संबंधित लोगों को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखने का निर्देश भी दिया ।
उन्होंने कहा कि सभी कमरे में वाईफाई की प्रॉपर व्यवस्था चलती रहनी चाहिए। इसके उपरांत परिसर का भ्रमण करते हुए कुलपति ने कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया और वहां पर भी व्यवस्था देख रहे संबंधित लोगों को सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, वित्त अधिकारी अजय सोनकर, मुख्य नियंता प्रो दीपक बाबू, अधिष्ठाताकला संकाय प्रो हरीश कुमार शर्मा सहित व्यवस्था से जुड़े प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
इसके उपरांत विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ तैयारी बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा किया। इसमें प्रमुख रूप से गोल्ड मेडल वाले विद्यार्थियों का परिसर में आगमन व्यवस्थित ढंग से गोल्ड मेडल का वितरण। सभी सम्मानीय अतिथियों एवं प्रेस इत्यादि के बैठने की व्यवस्था और अतिथियों, विद्यार्थियों शिक्षकों के लिए भोजन की प्रॉपर व्यवस्था, बगल के स्कूल के छोटे विद्यार्थियों को राज्यपाल के हाथों प्राप्त होने वाले उपहार एवं उनके भोजन की व्यवस्था का समीक्षा किया।
कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी को विश्वविद्यालय डिलीट की मानद उपाधि प्रदान करेगा। उनके सम्मान पत्र का वाचन भी किया जाएगा। कुलपति ने यह भी बताया कि पूर्व परंपरा के अनुसार दीक्षांत का रिहर्सल दिवस भी है। इस अवसर पर कार्य परिषद विद्या परिषद एवं संबंधित सभी व्यवस्थाओं का रिहर्सल किया जाएगा।
1:00 बजे सभी लोग कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे पांडाल में पंद्रह सौ लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। हर व्यवस्था की जिम्मेदारी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों कर्मचारियों की समिति को दी गई है। सभी समितियों में संयोजक नियुक्त किए गए हैं संयोजक अपनी समिति के सदस्यों के साथ अपनी-अपनी व्यवस्थाओं में सर्वश्रेष्ठ करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के द्वारा जल संरक्षण के जागरूकता को लेकर जल भरो कार्यक्रम का भी आयोजन संपन्न होगा। जिसके लिए मिट्टी के पात्र मंगाए गए हैं। राज्यपाल इन मिट्टी के पात्रों में अपने हाथों से जल भरकर जल संरक्षण का संदेश भी उपस्थित सभी जनों को देंगी।