क्रीड़ा भारती द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

अजीत कुमार

बांसी, सिद्धार्थनगर।खेल एवं खिलाड़ियों की समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के क्रम में क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रांत के सदस्यता अभियान का शुभारंभ जनपद सिद्धार्थनगर में माननीय सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के कर कमलों द्वारा किया गया। क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने सांसद जगदंबिका पाल को क्रीड़ा भारती की सदस्यता दिला कर उनको सदस्यता प्रमाण पत्र देकर एवं कैप पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात वहां उपस्थित प्रांत सह मंत्री अरुण त्रिपाठी, क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा प्रमुख अमित त्रिपाठी, जिला मंत्री कैलाश मणि त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सिंह,राजन सिंह, प्रदीप मौर्या, राजेश मिश्रा, सहित अन्य खेल प्रेमियों ने क्रीड़ा भारती की सदस्यता ग्रहण की तथा उन्हें माननीय सांसद जी द्वारा कैप पहना कर सदस्यता दिलाई गई। उक्त अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय सांसद जी ने कहा कि क्रीड़ा भारती खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित संस्था है तथा यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन होने के नाते खेल से चरित्र का निर्माण और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण जैसे ध्येय वाक्यों को भी चरितार्थ करता है।

आप सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों क्रीड़ा भारती से जुड़कर राष्ट्र के निर्माण में एक अहम भूमिका निभानी चाहिए। वह तो कार्यक्रम के अंत में प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में क्रीड़ा भारती से जुड़ने के लिए निवेदन किया तथा सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया।

साथ ही साथ यह भी जानकारी दी कि क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन 16, 17 व 18 दिसंबर को लखनऊ में होने जा रहा है जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 800 प्रांतीय प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसने अपने गोरक्ष प्रांत से सभी प्रांतीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post