सिद्धार्थ नगर – पति की पिटाई से पत्नी की मौत , कार्यवाही के लिए लाश थाने लेकर पहुँचा भाई
निज़ाम अंसारी
कोटिया पुलिस चौकी क्षेत्र के कोटिया बाजार से सटे पैकी गांव के रामसूद नामक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी को बहुत मारा मारने के बाद पत्नी को कमरे भी बंद कर दिया।
घटना की जानकारी मायके वालों को हुई तो वह अपनी बेटी बहन को देखने आए तो लक्ष्मीना की खराब हालत को देखते हुवे लड़की के परिवार वाले उसे शोहरतगढ़ थाने पर लिखित तहरीर दी और इलाज के लिए शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के बाद मायके वाले अपनी बेटी को धानी बाजार ले गए जहां रविवार को लक्ष्मीना की मौत हो गई।
लक्ष्मीना की मौत के बाद मायके वाले लाश लेकर सीधा शोहरतगढ़ थाने पहुँच कर न्याय की गोहार करने लगे।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि मृतक महिला के पति के खिलाफ मुकदमा पहले से पंजीकृत है लाश को पी एम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।