संघर्षशील दलित महा सम्मेलन में दलित समाज पर हो रहे अत्याचार पर हुई चर्चा
डॉक्टर शाह आलम
गोरखपुर चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के भीमराव अम्बेडकर माध्यमिक विद्यालय जंगल रसुलपुर नंबर 2 में संघर्षशील महा सम्मेलन का भव्य रूप से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलितों के ऊपर हो रहे अन्याय, अत्याचार, पर दलित समाज का ध्यान आकृष्ट कराना है।
पूर्व मंत्री सदल प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब ने जो अधिकार संविधान के माध्यम से दलित समाज को दिया है, लेकिन संविधान में दलित समाज को बराबरी का अधिकार देने की बात सिर्फ वोट बटोरने के लिए भाषण में ही किया जाता है। हकीकत में आज दलित समाज के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं, दलितों की जमीनों पर राजनैतिक संरक्षण के बल पर कब्जा किया जा रहा है।यहाँ तक कि दलित समाज के दुल्हा को घोड़ी चढने पर जान से मार दिया जा रहा है। सत्ता की कुर्सी पर बैठे दलित नेताओं को राजनीति से पहले अपने समाज के बारे में सोचना चाहिए।
बाबा साहब ने सबसे ज्यादा शिक्षा पर जोर दिया था, लेकिन उन्होंने शिक्षित होने के लिए इस लिए नही कहा था कि आप नौकरी के लिए पढ़े, बल्कि आपको अपनी लड़ाई और अपने समाज के उत्थान के लिए पढ़ना चाहिए। बाबू लाल गौतम
ने कहा कि आपको पढ़ने के लिए कौन रोका है आप रात में पढ़े,जब समय मिले तो जरूर पढ़ें। और अपने आप को काबिल बनाये।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश कुमार गौतम, विजय कुमार गौतम, स्नेहलता गौतम,हरिशरण गौतम, घनश्याम रथी आर्या, लालजी भारती, मनोज कुमार,अध्यक्षता कर रहे एड० गिरीश कुमार चंद्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ने कहा कि आपको पढ़ने के लिए कौन रोका है आप रात में पढ़े,जब समय मिले तो जरूर पढ़ें। और अपने आप को काबिल बनाये।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश कुमार गौतम, विजय कुमार गौतम, स्नेहलता गौतम,हरिशरण गौतम, घनश्याम रथी आर्या, लालजी भारती, मनोज कुमार,अध्यक्षता कर रहे एड० गिरीश कुमार चंद्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।