सिद्धार्थ नगर – 17 को आने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारी बैठक
निजाम अंसारी
Itwa कांग्रेस पार्टी की प्रस्तावित राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा सिद्धार्थ नगर जनपद में 17 दिसंबर को जिले की सीमा में प्रवेश करेगी जिसको लेकर नादिर सलाम के अगुवाई में इटवा में तैयारी बैठक की गई।
तैयारी बैठक को संबोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष काजी सुहैल अहमद ने
कार्यकर्ताओं को मेहनत से काम करने की सलाह दी।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं उत्साहित दिखे बैठक में यात्रा के प्रचार प्रसार और कार्यकर्ताओं की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही आम नागरिकों सहयोगियों पार्टी समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की अपील की गई।
इस दौरान पूर्व सांसद हाजी मुकीम , अब्दुल सलाम वकील , डॉक्टर नादिर सलाम ,रियाज मनिहार ,मोइनुद्दीन ,बैतुल्लाह ,धर्मराज सिंह , मनीष मिश्रा , हाजी मुस्लिम , अनवर चाचा ,पुसाई बाबा , भवनाथ मिश्रा , राम अवतार यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।