जीएसटी सर्वे छापे को रोकने को लेकर व्यापार मण्डल ने दिया ज्ञापन

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (रजि.) की जिला इकाई ने सोमवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर प्रदेश व्यापी जीएसटी सर्वे छापे को अविलम्ब रोके जाने को लेकर मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि प्रदेश व्यापी जीएसटी सर्वे छापे के कारण व्यापारी वर्ग भयग्रस्त व दहशत मे है। इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारी समाज का उत्पीड़न होगा, जिससे ईमानदार व्यापारी परेशान हो रहे हैं। पिछले को दशकों से यह सर्वे बन्द था,लेकिन विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का क़ानूर जीएसटी में है, लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाजारों में चल रहे जनरल सर्वे से व्यापारियों में दहशत है।

जिसको संगठन ने मांग किया है कि इस सर्वे को बंद कराकर व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान करें। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला महामंत्री अनिल मित्तल, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, सूरज त्रिपाठी, विनोद गुप्ता आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post