सिद्धार्थ नगर – यूरिया के साथ जिंक देने पर किसानों ने किया हंगामा
अभिषेक शुक्ला
यूरिया के साथ जिंक देने पर भड़के किसान, केवटलिया चौराहे पर किया हंगामातुलसियापुर। सहकारी समितियों में यूरिया की किल्लत और प्राइवेट दुकानदार की जिंक लेने की शर्त से किसान भड़क गए। शोहरतगढ़ क्षेत्र के केवटलिया चौराहे पर किसानों ने हंगामा किया। सूचना पर जांच के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार ने दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कृषि अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।
क्षेत्र के केवटलिया चौराहे पर स्थित खाद की दुकान पर बुधवार को खाद के लिए किसानों की भीड़ जुट गई। दुकानदार ने किसानों को बिना जिंक के यूरिया देने से मना कर दिया। इससे नाराज किसानों ने हंगामा किया और इसकी शिकायत शोहरतगढ़ एसडीएम से की। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने मौके पर नायब तहसीलदार गौरव कुमार को जांच के लिए भेजा। नायब तहसीलदार ने दुकान पर मौजूद किसानों से जानकारी ली, तो शिकायत सही मिली।