सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में मनाया गया नि क्षय दिवस


अजीत कुमार

बांसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर (बांसी) क्षेत्र अंर्तगत 5 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 19 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निःक्षय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अधीक्षक डॉ राजीव कुमार रंजन ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह की 15 तारीख को समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ की अगुवाई में कार्यक्रम मनाया जाना है तथा सभी मरीजों का डिटेल्स ईकवच पर सी एच ओ द्वारा फीड भी किया जाना है। डॉ राजीव कुमार रंजन ने बताया कि कुल 890 मरीजों का स्क्रीनिंग किया गया जिनमे से शाम 3 बजे तक कुल 73 सैंपल की जांच की गयी है तथा अभी 3 सैंपल पाजिटिव आए हैं। निःक्षय दिवस में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नरकटहा से सी एच ओ दर्शिका शुक्ला के द्वारा कुल 46 मरीजों को स्क्रीन किया गया जिनमे से 1 पाजिटिव मरीज़ भी आया है।

अभियान मे लैब टेक्नीशियन राम अवध उपाध्याय और कृष्ण कुमार पांडेय की अहम भूमिका रहीं है सारे मरीजों की जांच इन्हीं के द्वारा की जा रहीं है। इस दौरान माइक्रोस्कोपी और ट्रूनाट मशीन का उपयोग भी किया गया।
अभियान में एसटीएलएस चंदन सिंह, सी एच ओ दर्शिका शुक्ला, दीक्षा, सुश्री मंशा, मनीषा व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post