पी पी एक्ट के तहत एस डी एम न्यायालय द्वारा हो रही कार्यवाही के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने शनिवार की सुबह सांसद जग्दम्बिका पाल को मांग पत्र सौंपा

अजीत कुमार

बांसी ।नगर क्षेत्र के  गौतमबुद्ध नगर वार्ड मे गड्ढे पर कब्जे को लेकर पी पी एक्ट के तहत एस डी एम न्यायालय द्वारा हो रही कार्यवाही के खिलाफ वार्ड के लगभग सौ  लोगो ने शनिवार की सुबह सांसद जग्दम्बिका पाल  से मिलकर न्याय दिलाने की मांग किया और एक मांग पत्र सौपा  है।

आदर्श व्यापार मंडल बांसी के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के नेतृत्व में पहुचे वार्डवासियों  को सांसद ने उच्च अधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाने  का  आश्वासन दिया है ।लोगों ने सांसद को अवगत कराया की हमारे पूर्वज  कई पुश्त से ओर आजादी के पर्व से  प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस स्थल पर रह  रहे हैं, जो भी नोटिस दी गई है वह सही नहीं है।

इस संबंध में मौके पर उपस्थित सभासद रामगोपाल अग्रहरि ने डिटेल से अपनी बात को  सांसद समक्ष  रखा।लोगो ने कहा कि ऐसा होने से उनके सर से छत छिन जायेगी। लोगो की समस्या सुनने के बाद सांसद ने आश्वस्त करते हुए कहा इस संबंध में जिलाधिकारी व एस डी एम से मिलकर आप सबको न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा मैं आपके साथ हूं।

मांग पत्र सौपने वालो मे  रामगोपाल अग्रहरि, हाजी दिलशाद अहमद, मुमताज अहमद, श्याम सुंदर, देवी प्रसाद, शंभू प्रसाद, गणेश प्रसाद, आफताब अहमद, अर्जुन प्रसाद, राममिलन, बिंदा प्रसाद, जगदीश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सत्य प्रकाश, जीतन प्रसाद,  हनुमान प्रसाद, छोटेलाल, हरिश्चंद्र, वसीर, फूलचंद आदि शामिल थे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post