भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने उप जिला अधिकारी को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा
अजीत कुमार
बांसी।शनिवार को तहसील प्रांगण में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले तहसील अध्यक्ष रामानंद राय के अगुवाई में उप जिला अधिकारी को 5 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा |
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (अ)की पंचायत ,किसान योजना हित की समस्याओं को लेकर तहसील प्रांगण में पंचायत लगाकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उर्वरक खाद यूरिया की कालाबाजारी पर प्रतिबंध लगाया जाने सहित , राशन कार्ड पर कोटेदार की मनमानी से प्रति यूनिट पर एक किलोग्राम कटौती किया जा रहा है जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग |
धान क्रय केंद्र पूरे जनपद सिद्धार्थनगर में चालू कराया जाए तथा क्रय विक्रय केंद्र की सूची उपलब्ध कराया जाए, राशन कार्ड में ऑनलाइन होने के बावजूद भी पात्र व्यक्ति का नाम राशन कार्ड की सूची में नहीं दर्ज हो रहा है, किसान व लाभार्थी को बार-बार तहसील का चक्कर काटना पड़ रहा है इस पर सुधार कराया जाए |
सहज जन सेवा केंद्र पर आय जाति व निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन का ₹100 लिया जाता है इसका शुल्क निर्धारित करके इस मांग को लेकर ज्ञापन दिया साथी अपने ज्ञापन में कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सब भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन धरना के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी|
इस दौरान शंभू प्रसाद तिवारी, लक्ष्मी, रामानंद गुप्ता, तुलसीराम, संतोष कुमार वर्मा, हरिहर ,रामदीन, शांति, अशोक, गुड़िया बृजलाल वालकेश्वर रामलगन ललिता पूनम चौबे सुमति रामचंद्र चौधरी सावित्री रामकुमार आज लो काफी संख्या में उपस्थित रहे