5 वर्षों से भुगतान न होने पर शिक्षक भूख मरी के कगार पर , सरकार बनी अनजान – अतिउल्लाह खान

जब अधिकार ही नही , तो अल्प् संख्यक अधिकार दिवस कैसा – जाकिर खान

मदरसा आधुनिकिकरण शिक्षकों ने 4 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सासद को सौंपा

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । मददरसा आधुनिकिकरण शिक्षक संघ जिला इकाई ने रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भारत सरकार स्मृति इरानी को सम्बोधित चार सूत्री मांग पत्र स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल को देकर मदरसा आधुनिकिकरण शिक्षको को बकाया 5 वर्ष का मानदेय केंद्रांश के भुगतान की मांग की है ।

साथ ही विगत कई वर्षों से मानदेय की वृृद्धि नही हुई है । महगाई के अनुसार मानदेय की वृद्धि के अलवा प्री मैट्रिक छात्र वृति को बहाल करने की मांग की । संघ के जिला इकाइ के अध्यक्ष अतिउल्लाह खान के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने चार सूत्री मांग को लेकर अल्प संख्यक कल्याण मंत्री से मांग करते हुए कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष मे योजना का नवीनीकरण नही किया गया है ।

उन्होंने तत्काल नवीनी करण किये जाने की मांग किया है । वर्ष 2021-22 एवं 2022-2023 का बकाया मानदेय के भुगतान की मांग किया है।
संघ के जिला मीडिया प्रभारी जाकिर खान ने मांग पत्र सौपते समय कहा आज संपूर्ण भारत वर्ष मे अल्पसंख्यक दिवस के रूप मे मनाने का सरकार के द्वारा फर्जी फरमान जारी करके अल्प संख्यक को ठगने का नापाक चाल चल रही है । जो सरासर गलत है । जो छलावा मात्र है ।

एक तरफ अल्पसंख्यक के अधिकार पर आरा चल रहा है । दुसरी तरफ दिवस पर अल्पसंख्यक विभाग से समस्त मदरसों के जिम्मेदारों को अधिकार दिवस मनाने का फर्जी फरमान जारी करने क्या मतलब । जो सबके सबके सामने है ।
कार्यकर्म कर अल्पसंख्यक को मुर्ख् बनाने का कैसा मजाक है । जब अधिकार ही नही रहे , तो अल्प् संख्यक अधिकार दिवस कैसा|

यही नही अल्प संख्यक से जुड़े लगभग एक दर्जन योजनाये है । लेकिन धरातल पर एक भी नही सब आकाश और पाताल मे हैं । उन्होंने आगे कहा की ऐसे दिवस का संघ बहिष्कार करता हैं । गूगी और बहरी सरकार के रवैय्ये से पूरा संघ पीड़ित है। संघ इस दिवस की निंदा करती है ।

उन्होंने कहा की अल्प संख्यक के प्रीमैट्रिक छात्र वृत्ती योजना , फैलोशिफ योजना , दशमोत्तर छात्र वृत्ती योजना ,मेरिटकम छात्र , मदरसा पोषण अनुदान योजना , प्रवेश शुल्क प्रतिपूर्ती योजना , मदरसा वोकेशल योजना , पूर्ववर्ती मल्टी सेक्टोरल प्लान सहित धरातल पर नही बल्कि आसमान पर हैं ।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अतिउल्लाह खान , उपाध्यक्ष सरफराज अहमद , मीडिया प्रभारी जाकिर खान , शिक्षक अवरार अहमद , सेराज आलम खान , अकबाल् अहमद प्रथम , श्यामसुंदर गुप्ता , अब्दुल रज्जाक तनवीर हुसैन , गुलहसन , श्मशाद अहमद ,आश्रफ अली , यार मोहम्म्द् , डाक्टर फखरूद्दीन खान , जाकिर हुसैन , मो रफी , सईद् आलम , अंजुम आरा , निहाल सहित , अकबाल् अहमद द्वितीय सहित आदि शिक्षकों की मौजूदगी रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post