मेगा क्रेडिट कैंप में समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विधायक ने हर स्टाल से खरीदे सामान

निज़ाम अंसारी

जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत लोहिया कला भवन में आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप में जिले भर की राजनितिक हस्तियों के साथ शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा भी उपस्थित रहे । आयोजन कार्यक्रम की सुरुवात में अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत हुई । इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में डुमरियागंज के आदरणीय सांसद श्री जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार , एसबीआई बैंक के उप महाप्रबंधक धर्मेन्द्र किशोर , क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई सि० न० राहुल रंजन जी, क्षेत्रीय प्रबंधक बरोदा यूपी ग्रामीण बैंक सी डी पाण्डेय जी, डी सी एन आर एल एम श्री योगेन्द्र लाल भारती जी, सी डी एम एसबीआई रवि कुमार सिन्हा की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में पूर्व में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समीति की बैठक के बाद सभी आकांक्षात्मक जनपदों के लिए 100 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित लक्ष्य के साथ क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया है।

सिद्धार्थनगर जनपद के समूह को उनके विकास व उनके उत्थान हेतु एक सौ तेरह करोड़ तिरानवे लाख तेईस हज़ार (1139323000) रुपये का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मेगा क्रेडिट कैंप में जनपद सिद्धार्थनगर समूह की महिलाओ द्वारा निर्मिति वस्तुओं जैसे अगरबत्ती, वाशिंग पाउडर, सेनेटरी पैड आदि की विनय वर्मा ने खरीददारी कर सभी का मनोबल बढ़ाया। इन समूहों द्वारा किए जा रहे कार्य काफ़ी सराहना और शुभकामना दी |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post